दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए बड़ी खबर

अमर भारती : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए अब एक बड़ी खबर आ रही है। जल्द ही चलती मेट्रो में यात्रियों को वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। 2016 में मेट्रो स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा शुरू की गई थी और शुरुवात में यह सुविधा एयरपोर्ट लाइन पर ही उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन अब डीएमआरसी ने 2019 के अंत तक चलती ट्रेन में भी वाईफाई की सुविधा मुहैया कराने जा रही है।

डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में 300 एमबीपीएस तक की स्पीड दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी मजेंटा और पिंक लाइन पर ये सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। इसके अलावा सभी मेट्रो में वाईफाई की सुविधा दी जाएगी।

बता दें कि वाईफाई की सुविधा अभी ब्लू लाइन के 50 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध है। ये सुविधा 2017 में उपलब्ध कराई गई थी। आने वाले समय में बाकी के सभी मेट्रो स्टेशनों पर भी उपलब्ध  करा दी जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी पूरी दिल्ली में मुफ्त वाईफाई की घोषणा की थी, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। पर अब दिल्ली मेट्रो में इस तरह की सुविधा को आम लोगो को खासा इंतेजार रहेगा और इससे लोगों को सार्वजनिक परिवहन तक जोड़ने में भी मदद मिलेगी।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-