पुलिक से सामने पेश होकर दायर की आत्मसमर्पण अर्जी
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी कांड को एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है। जिसके बाद हमने राजनीति से लेकर प्रशासन की मदद से किसानों को गाड़ी से रौंदने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी सरगर्मी से जारी है। बुधवार को लखीमपुर से नई ख़बर सामने आई है कि, किसानों को गाड़ी से रौंदने वाले आरोपितों में से एक और आरोपी गिरफ्तार हो गया है। दरअसल गिरफ्तार होने वाला आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता अखिलेश दास का भतीजा अंकित दास है। अंकित दास किसानों को रौंदने वाली वीडियो में दिख रही फॉर्च्यूनर में मौजूद था। बताया जा रहा है कि आरोपित अखिलेश दास ने पुलिस के सामने पेश होकर सरेंडर किया।
अंकित दास ने डाली थी आत्मसमपर्ण अर्जी
लखीमपुर खीरी कांड में आरोपित अंकित दास और लतीफ ने न्यायालय में आत्मसमपर्ण की अर्जी डाली थी। कोर्ट ने इस मामले में थाना तिकुनिया से रिपोर्ट भी तलब की है और वहीं अर्जी पर सुनवाई की तारीख 14 अक्टूबर तय की है। साथ ही बताना होगा कि गिरफ्तार करने के बाद अंकित दास को पुलिस ने 22 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस हिरासत में है प्रमुख आरोपी आशीष मिश्रा
आपको बता दें कि तिकुनिया में हुई किसानों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में है। आशीष मिश्रा को बीती 9 अक्टूबर को एसआईटी ने 12 घंटे लंबी चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।