वकीलों ने लगाया योगी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में दो दिन से वकीलों का हड़ताल चल रहा है ऐसे में हाईकोर्ट के वकिल आज और शुक्रवार को भी कार्य बहिष्कार पर रहेगें। अधिवक्ताओं ने शिक्षा सेवा अधिकरण की प्रधान पीठ प्रयागराज में बनाए जाने की मांग कर रहा है।

बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट में अब अगले हफ्ते से ही काम शुरू होने की उम्मीद है।

आप को बता दें कि राजधानी लखनऊ में वकिलों का हड़ताल जारी है। बार एसोसिएशन ने शिक्षा सेवा अधिकरण की प्रधान पीठ लखनऊ में स्थापित किए जाने का विरोध किया है।

इसी वजह से इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है।

अधिवक्ताओं ने शिक्षा सेवा अधिकरण की प्रधान पीठ प्रयागराज में बनाए जाने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने योगी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।

वकीलों ने मांग की है कि हाईकोर्ट के क्षेत्राधिकार के मुताबिक ही अधिकरण का भी क्षेत्राधिकार रखा जाना चाहिए। योगी सरकार ने हाल ही में शिक्षा सेवा अधिकरण को लेकर विधेयक पारित किया है। जिसमें इसका पालन नहीं किया गया है।