दिल्ली की हवा में हुआ थोड़ा बदलाव

अमर भारती : शनिवार के दिन दिल्ली हवा में पहले के मुकाबले कुछ सुधार देखने को मिला है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी काफी बदलाव आया है। इस बीच दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 242 अंक दर्ज किया गया। इससे पहले दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर था।

तो वहीं दिल्ली के अंदर के इलाकों में लोधी रोड पर यह 255 अंक, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 256, मथुरा रोड पर 236 अंक दर्ज किया गया है। वहीं एनसीआर में भी स्थिति कुछ अलग नहीं है। गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 285 अंक तो नोएडा में 229 अंक दर्ज किया गया है। हालांकि इससे पहले दिल्ली में एक्यूआई 306 अंक पर था तो वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में यह 305 अंक और गुरुग्राम में यह 314 अंक पर था।

वैसे अगर देखा जाए तो इस बदलाव से ज्यादा दिनों तक असर नहीं रह सकेगा और हालात इससे भी अधिक खराब हो सकते है। लेकिन अभी के लिए यह किसी बड़ी राहत से दिल्ली के लोगों के लिए कम भी नहीं है क्योकि लगातार बढ़ते प्रदूषण ने सांस लेना तक मुशकील कर रखा है। इसलिए अब इसे काबू में करने के लिए जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाना होगा।

गौरतलब है कि अगर इसी तरह हालात बने रहे तो लोगों को काफी नुकसान हो सकता है क्योकि इस हवा से खतरनाक बीमारियों का डर हमेशा बना रहता है। वैसे तो सरकार ने अब जरुरत के तौर परही घर से निकलने के लिए नियम बनाए है जिसका पालन करना चाहिए। मगर फिर भी कई बार किसी काम की वजह जब बाहर जाना हपड़ता है तो हम इस हवा का शिकार हो जाते है जिससे कि हमे बचना चाहिए।