लॉकडाउन : जीआईसैट-1 का प्रक्षेपण फिर टला

अमर भारती : जीएसएलवी-एफ10 से जीआईसैट-1 उपग्रह का प्रक्षेपण पांच मार्च को होना था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से यह टल गया था। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की ओर से जारी एक बयान में बताया गया था कि अगली तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। सूत्रों ने हालांकि बताया कि अगला प्रक्षेपण अप्रैल में करने की योजना थी। सूत्र ने बताया, ‘‘लेकिन लॉकडाउन के कारण अब जीआईसैट-1 का प्रक्षेपण नहीं हो सकता है। उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए, उसके विभिन्न पहलुओं पर काम करने के लिए करीब 1,000 लोगों की जरुरत होती है।’’ सूत्र ने बताया कि जीआईसैट-1 के प्रक्षेपण के लिए अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गयी है।
भारत में उपग्रहों का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से होता है।