
बाराबंकी, 15 जुलाई 2025। श्रावण माह के पावन अवसर पर जनपद बाराबंकी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लोधेश्वर महादेव धाम में श्रावण मेले की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार शाम अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीण कुमार पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में बैरिकेडिंग, अभरण सरोवर और अन्य प्रमुख स्थलों की तैयारियों को देखा और सुरक्षा, स्वास्थ्य व यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। इसके उपरांत मंडलायुक्त व आईजी ने लोधेश्वर महादेव का विधिवत जलाभिषेक और पूजन-अर्चन कर जनकल्याण की कामना की।
आईजी प्रवीण कुमार ने मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक और एडीशनल एसपी को निर्देश दिए तथा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु सख्त बैरिकेडिंग और सतर्क पुलिसिंग के निर्देश भी दिए।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने मेला तैयारियों को संतोषजनक बताते हुए प्रशासन की सराहना की और आवश्यक सुधारों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जानकारी दी कि लोधेश्वर धाम को जोड़ने वाला प्रस्तावित कॉरिडोर भव्य रूप से तैयार किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की सुगम और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित होगी। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रगति पर है और इसके पूर्ण होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
कॉरिडोर परियोजना से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि यह क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा देगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा।
निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ गरिमा पंत, एसडीएम रामनगर विवेकशील यादव, सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव, तहसीलदार विपुल सिंह, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे, महादेवा चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के कई अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।