नए नियम होने को बाद दिल्ली के PUC सेंटर पर लगी वाहनों की लंबी कतार

अमर भारती : दिल्ली में जब से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है उसके बाद से ही PUC सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर लोगों में होड़ मच गई है। दरअसल पूरी दिल्ली में लगभग 940 PUC सेंटर हैं, जहां 1 सितंबर से लेकर बुधवार दोपहर 12:30 बजे तक 4 लाख 70 हजार वाहन चालकों ने PUC सर्टिफिकेट बनवाए हैं। साथ ही दिल्ली के टॉप-10 PUC सेंटर पर कितने सर्टिफिकेट बने इसकी जानकारी भी सामने आई है।

इस महीने पर अगर नजर डाले तो 1 सितंबर से 11 सितंबर दोपहर 12:30 बजे तक के आंकड़ें बताते हैं कि दिल्ली के मंगोलपुरी में गणपति फिलिंग स्टेशन पर सबसे अधिक 2731 सर्टिफिकेट बनाए गए। हरि नगर के सक्षम मोटर्स ने 2518, सरिता विहार के सरिता स्टेशन ने 2361, ओखला के जय साईं मोटर्स ने 2339, इंद्रप्रस्थ के स्टेशन ने 2179, मंगोलपुरी इंडस्ट्री इलाके के सिटी सेंटर ने 2104, कालकाजी के रश्मि ऑटो ने 2085, गीता कॉलोनी के हरभजन ऑटोमोबाइल ने 2064, बुराड़ी रोड के रीसल स्टेशन ने 1952 और नजफगढ़ नांगलोई रोड पर बालाजी स्टेशन ने 1918 प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाए।

गौरतलब है कि नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने से पहले दिल्ली में रोजाना औसतन 15 हजार लोग प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने के लिए PUC सेंटर पहुंचते थे, लेकिन 1 सितंबर के बाद ये संख्या तीन गुना बढ़कर रोजाना 45 हजार हो गई है।

बताय जा रहा है कि प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने वाले सेंटर पर अचानक भीड़ बढ़ने की वजह से सर्वर स्लो हो गया है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्रदूषण सेंटर की टाइमिंग सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक कर दी थी, जोकि पहले सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुलते थे।