
लखनऊ, 14 जून 2025।
राजधानी लखनऊ में सफाई व्यवस्था की बदहाली पर उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज जमकर भड़क गए। नगर निगम के दो जोनों के चार वार्डों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री को जगह-जगह नालियों में गंदगी, जलजमाव और कूड़े के ढेर मिले।

अमीनाबाद के घंटाघर पार्क, डालीगंज के निराला नगर वार्ड, अयोध्या दास द्वितीय वार्ड और फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड की दुर्दशा देख मंत्री ने जोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षक, सुपरवाइजर और सफाईकर्मियों पर नाराजगी जाहिर की और इन सभी का एक से दो दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
मंत्री ने अमीनाबाद क्षेत्र की खराब स्थिति पर विशेष नाराजगी जताई। उन्होंने पार्क में सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, सीसी रोड निर्माण और जल निगम के समन्वय से पानी की टंकी निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। फैजुल्लागंज वार्ड में बेहद खराब सफाई व्यवस्था पर सभी संबंधित कर्मचारियों का दो-दो दिन का वेतन काटने का निर्देश मिला।

मंत्री ने साफ कहा कि सफाई रोज़ का काम है, और जब तक निगरानी नहीं होगी, व्यवस्था नहीं सुधरेगी। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से कहा कि बरसात से पहले नालियों की सफाई अनिवार्य रूप से कराई जाए, ताकि जल जमाव की समस्या न हो।
निरीक्षण के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर निगम अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र समेत कई लोग मौजूद रहे।