69 हज़ार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, बोले – “सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो”

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में 69 हज़ार शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने नारे लगाए — “सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो, हमारे हक़ की सुनवाई करो।”

मंत्री आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूरे इलाके में बैरिकेडिंग की गई।

अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार की कमजोर पैरवी के चलते उनकी नियुक्ति का मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका हुआ है। बीते पाँच वर्षों से ये अभ्यर्थी रोजगार की आस लगाए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकला।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि चुनावों से पहले सरकार ने कई बार आश्वासन दिया, पर अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।

✳️ प्रमुख बातें

69 हज़ार शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव

“सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो” के नारे लगाए गए

पुलिस और पीएसी की भारी तैनाती

अभ्यर्थियों ने कहा – 5 साल से रोजगार की राह देख रहे हैं