मदरसा शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए योगी सरकार एक्शन मोड में

मदरसा शिक्षा व्यवस्था में सुधार

हैदरगढ़ (बाराबंकी), 11 जुलाई:
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य की मदरसा शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित उच्च स्तरीय समिति की कार्ययोजना के तहत 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे इंदिरा भवन, लखनऊ के कक्ष संख्या 511 में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक आर. पी. सिंह करेंगे।

इस अहम बैठक में राज्य भर के मदरसा शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि, प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी भाग लेंगे। बाराबंकी से इरम मॉडल स्कूल लखनऊ के प्रबंधक व शिक्षाविद् सैयद ख्वाजा फैजी यूनुस को भी विशेष आमंत्रण दिया गया है।

सैयद ख्वाजा फैजी यूनुस ने इस पहल के लिए राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि “सरकार ने विशेषज्ञों से सलाह लेने की जो पहल की है, वह स्वागत योग्य है। हम बैठक में भाग लेकर मदरसों, शिक्षकों और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सकारात्मक सुझाव रखेंगे।”

उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि वे भी समकालीन व धार्मिक शिक्षा को संतुलित करते हुए मदरसों के हित में सुझाव दें, ताकि परंपरागत पहचान के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा प्रणाली में भी मदरसे मजबूती से टिके रहें।

इस बैठक में ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदरसा अरबिया के महासचिव वहीदुल्ला खान सईदी, टीचर्स एसोसिएशन मदरसा अरबिया के महासचिव हाजी दीवान साहब ज़मान, गैर-शिक्षण कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हसीब अहमद (बाराबंकी), महासचिव खुर्शीद आलम (कानपुर) समेत प्रदेश के लगभग दो दर्जन जिलों — लखनऊ, जौनपुर, बहराइच, देवरिया, इटावा, मुरादाबाद, आज़मगढ़, बस्ती, कन्नौज, ग़ाज़ीपुर और मेरठ — से विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए हैं।

यह बैठक उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा की दशा और दिशा तय करने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।