मैनपुरी में 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं महिला उद्यमियों को लाभ वितरण

मैनपुरी। सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में केन्द्र-प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और विकास कार्यक्रमों पर आधारित 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद व प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने उद्घाटन किया।

मंत्री विजय शिवहरे ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश में संचालित विकास कार्यक्रमों, विभिन्न क्षेत्रों में हासिल उपलब्धियों तथा जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है, जिसमें प्रदर्शनी, रक्तदान और स्वच्छता अभियान के माध्यम से सेवा पर्व का शुभारंभ किया गया।

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से जनपदवासियों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक लोग प्रदर्शनी में आएं और शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं, जैसे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, एक जनपद-एक उत्पाद, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण), डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण, जल सुरक्षा, खेल और युवा सहभागिता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

चित्र प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर यूपी, महिला और युवा उद्यमी, किसान, सबका विकास सबका सम्मान की झलक दिखाई दी। जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कहा कि प्रदर्शनी में जनता द्वारा दिए गए सुझावों की समीक्षा कर नीति निर्माण में शामिल किया जाएगा और वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने का रोडमैप तैयार किया जाएगा।

इस अवसर पर भूपेन्द्र यादव, अमित गुप्ता, प्रदीप तिवारी, शिखर मोहन, डॉ. विमल पाण्डेय, प्रबल, पंकज गुप्ता, गोल्डी चौहान, अभय भदौरिया, गौरव राजपूत, अर्जुन दुबे, गौरव यादव, तेजस्व चौहान, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, अनिल सक्सैना, आई.जी.आर.एस. प्रभारी अनुज कुमार सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ वितरण

विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर एमएसएमई क्षेत्र के पात्रों, हस्तशिल्पियों और कनिष्ठ सहायकों को लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है और इसके लिए विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि उन्हें प्राप्त ऋण स्वीकृति पत्र, टूलकिट का उपयोग अपने कौशल विकास और परिवार की उन्नति में करें।

कार्यक्रम के तहत:

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को कुल 13.20 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (टेलर ट्रेड) के तहत 5 लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान किया गया।

जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और भगवान विश्वकर्मा की जयंती की शुभकामनाएं दीं। मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती विशेष रूप से कामगारों के उत्थान के लिए मनाई जाती है और मशीनों की पूजा रोजगार के लिए महत्वपूर्ण है।

लाभार्थियों के नाम एवं राशि/सामग्री:

मोहिनी: सिलाई कार्य हेतु 5 लाख

सन्दीप: सिलाई कार्य हेतु 4 लाख

सुमन: सिलाई कार्य हेतु 2 लाख

अंजली दुबे: सिलाई कार्य हेतु 1.20 लाख

उमा: सिलाई कार्य हेतु 1 लाख

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत टेलर ट्रेड: हरिओम, शिव कुमार, महाराज सिंह, अजय कुमार, सबीर को टूलकिट वितरित

इस अवसर पर महामंत्री प्रदीप तिवारी, डॉ. विमल पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबंधक रामचंद्र शाहा, सूचना विभाग से अब्दुल जहीन सहित अन्य लाभार्थी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।