जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, दो एनकाउंटर में 6 आतंकियों को मौत के घाट उतारा

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शोपियां और पुलवामा में दो अलग-अलग एनकाउंटर्स में सुरक्षाबलों ने कुख्यात संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े स्थानीय आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के सरगना समेत 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। शुक्रवार को जहां पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, वहीं शोपियां में भी तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। त्राल में मारे गए आतंकियों में अंसार गजवत-उल-हिंद का चीफ इम्तियाज शाह भी शामिल है। अभी एक आतंकी शोपियां के मस्जिद में छिपा है, जिसे लेकर सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

पुलवामा में तीन आतंकी मौत के घाट उतारे गए
पुलवामा जिले के त्राल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान हुई मुठभेड़ में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इसी एनकाउंटर में अंसार गजवत-उल-हिंद का चीफ इम्तियाज शाह मारा गया है। इस बीच अफवाहों को रोकने के लिए एहतियातन सभी कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने शुक्रवार की सुबह पुलवामा जिले में त्रास के नोवबग में संयुक्त (कासो) अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि नोवबग की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया और बाहर निकलने वाले मार्गों को सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आज सुबह पहली किरण के साथ जब सुरक्षा बल विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलियां चला दीं और फिर सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए।

शोपियां में तीन आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार की सुबह सुरक्षा बलों ने फिर से घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस अभियान में अभी तक तीन आतंकवादी मारे गए और तीन जवान घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने आज सुबह बताया कि मुख्य शहर शोपियां में घनी आबादी वाले मोहल्ले में एक स्थानीय मस्जिद में घुसे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रात से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि सेना और पुलिस के अधिकारी इलाके में डेरा डाले हुए हैं और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान की निगरानी कर रहे हैं। आतंकवादियों आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया है वह सुरक्षा बलों पर लगातार गोलीबारी कर रहे हैं।

मस्जिद से बरसा रहे गोलियां
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच अफवाहों को रोकने के लिए एहतियातन शोपियां में मोबाइल इंटरनेट बंद है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने गुरुवार शाम शोपियां के मुख्य शहर जन मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्च अभियान शुरु किया था। हालांकि अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरु कर जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हुई। इस अभियान के दौरान गुरूवार तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए थे और कई जवान घायल हो गए थे।

अब भी मस्जिद में है आतंकी
अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी इलाके में स्थित मस्जिद से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए और तीन सैनिक घायल हुए जिन्हें 92 बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि शोपियां शहर की सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है और लोगों को घर में रहने को कहा गया है। कस्बे में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है और कासो अभियान शुरु होने बाद से यातायात बंद है। किसी भी प्रदर्शन को रोकने के लिए पूरे शहर में सुरक्षा बलों तैनात किया गया है।