योजनाओं का फायदा रोक रहीं ममता- अमित शाह

ममता बनर्जी के दुर्ग पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ‘कमल’ खिलाने की कवायद में जुट गई है. ऐसे में बंगाल दौर पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कि कहा कि ममता सरकार का अंत करीब आ गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को एक मौका बंगाल में दीजिए, हम आने वाले दिनों में यहां पर शोनार बांग्ला की रचना करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरसक प्रयास करेंगे.

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर गुस्सा दिखाई पड़ता है और दूसरी ओर नरेंद्र मोदी के प्रति आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है. बंगाल में केंद्र सरकार की तरफ से भेजा गया पैसा बंगाल के लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है.

बंगाल के युवाओं को नौकरी, बंगाल के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेंक दीजिए. उन्होंने बंगाल के लोगों सो बीजेपी को एक मौका देने की बात कही.


राष्ट्रीय

पैगंबर के कार्टून को लेकर फ्रांस पर क्‍यों भड़का ईरान

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि ममता सरकार जानबूझकर केंद्र की योजनाओं को रोक रही हैं. बंगाल में किसानों को छह हजार रुपये नहीं मिल रहे हैं और गरीब को इलाज के लिए 5 लाख रुपये की सुविधा नहीं दी जा रही है.

भारत सरकार की 80 से ज्यादा योजनाएं, जो गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़ों के लिए हैं, उसको ममता सरकार रोक कर बैठी है. मैं ममता दीदी को बताना चाहता हूं कि अगर आपके मन में ये बात है कि आप इन योजनाओं को रोक कर बीजेपी को रोक लेंगी तो ये आपकी गलतफहमी है.

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान और गरीबों के लिए जो पैसा भेजा है, वो उन तक पहुंचने दीजिए. बंगाल के लोगों तक स्वास्थ्य की सेवाएं पहुंचने दीजिए, शौचालय पहुंचने दीजिए, उनका घर उन तक पहुंचने दीजिए तो शायद लोग थोड़ा बहुत आपके लिए भी सोचेंगे.

उन्होंने ममता सरकार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का दमन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से खास तौर से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दमन का चक्र ममता सरकार ने चलाया है, मैं निश्चित रूप से देख रहा हूं ममता सरकार के जाने का वक्त आ गया है. आने वाले दिनों में यहां भारतीय जनता पार्टी की दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है.

चुनाव: अमेरिका के किन राज्यों में पलट रही बाजी

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां बंगाल के लोगों से अपील कर रहा हूं कि इसकी सीमावर्ती राज्य और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपने युवाओं को रोजगार का आश्वासन देने के लिए, आपको ममता सरकार को बीजेपी सरकार से बदलने की जरूरत है. हम फिर से ‘शोनार बांग्ला’ बनाएंगे’.

बता दें कि 2011 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने तीन दशक से पश्चिम बंगाल की सत्ता में काबिज लेफ्ट का सफाया कर दिया था. इस बीच बीजेपी धीरे-धीरे अपने संगठन को मजबूत बनाने में जुटी रही.

2016 के विधानसभा चुनाव में भी कुछ खास गुल खिला न पाने वाली बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 42 में से 18 सीटें जीतकर चौंका दिया था. वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को बीजेपी से सिर्फ चार ज्यादा यानी 22 सीट मिलीं थी. हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को कुल 42 में से 34 लोकसभा सीटें जीती थी