मनोज तिवारी का सीएम पर हमला, बोले-दिल्ली को छोड़कर भागना चाहते हैं

दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

केजरीवाल ने कहा कि हमने उत्तराखंड में सर्वे कराया, उसमें 62 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें उत्तराखंड में चुनाव लड़ना चाहिए। इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर हमला बोला है।

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।

पार्टी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार को डूबती दिल्ली की नहीं, उत्तराखंड की चिंता है, वह दिल्ली को अधर में छोड़कर भाग जाना चाहते हैं।

उत्तर पूर्व दिल्ली के सासंद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को डूबती दिल्ली की नहीं, उत्तराखंड के चुनाव की चिंता है।

भाजपा की नई टीम घोषित, कई नए चेहरों को मिली जगह

उनके राजनैतिक इतिहास पर नजर डालें तो उन्होंने किसी भी कार्य को पूरा नहीं किया है और एक बार फिर दिल्ली को अधर में छोड़ कर भाग जाने की फिराक में है। मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी से भागने नही देंगे।’

 

दिल्ली बीजेपी के मीडिया रिलेशंस हेड नीलकांत बख्शी ने भी कहा कि कोरोना के बाद बारिश के मौसम में डूबती दिल्ली को छोड़कर फिर मुख्यमंत्री केजरीवाल पलायन करने के मूड में हैं।

अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई राज्य सभा सीट पर 11 सितंबर को उपचुनाव

उधर, बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि बनारस से लेकर पंजाब तक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़कर देख चुके हैं।

2014 में उन्होंने सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था। भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात कहकर दिल्ली की सत्ता में आए अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि वह दिल्ली का कोई एक जिला बता दें, जो भ्रष्टाचार मुक्त हो गया हो।