मेरे खिलाफ हो रहा मीडिया ट्रायल: रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में मीडिया के खिलाफ बदनाम करने और गलत तरीके से मीडिया ट्रायल का आरोप लगाया .

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने मीडिया के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है जिसमें कहा गया है कि मीडिया वाले उसका मीडिया ट्रायल कर रहे हैं. उसे इस मामले में दोषी करार देते हुए उसकी बदनामी कर रहे हैं.

रिया ने कहा है कि पिछले 30 दिनों में सुशांत सिंह राजपूत की तरह एक्टर आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा ने भी आत्महत्या की है लेकिन इन दोनों के मामलों पर मीडिया चुप है.

रिया ने कहा है कि, बिहार सरकार ने पटना में दर्ज एफआइआर इसलिए की है क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है और बिहार के लोगों के वोट भुनाने की नीयत से बिहार सरकार इस मामले में कूदी है.

कांग्रेस नेताओं ने दिया राहुल-पायलट मुलाकात का संकेत

  • रिया ने पिछले 30 दिनों के भीतर हुए दो आत्महत्या का हवाला दिया

  • कहा – मीडिया ने केस को गलत तरीके से पेश किया है

  • मीडिया पर लगाया बदनाम करने का आरोप

इस मामले में रिया की पुरानी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी है. जिसमें रिया ने पटना में दर्ज एफआइआर की जाँच मुंबई पुलिस के पास ट्रांसफ़र करने की मांग की है.

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका पर मुंबई पुलिस, बिहार सरकार और सुशांत सिंह राजपूत के पिता से तीन दिन में जवाब मांगा था. जिसपर सभी पक्षों शनिवार तक अपना अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया था.

डीआरआई ने हेरोइन जब्त की

इस बीच, बिहार सरकार की सिफारिश पर केन्द्र सरकार ने पटना में दर्ज एफआइआर की जाँच सीबीआई को सौंपने दी है. सीबीआई ने रिया व उसके परिवार के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी से सुशांत का पैसा हड़पने के आरोप में एफआइआर दर्ज कर ली है. महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने जवाब सीबीआई जाँच का विरोध किया है.