दिल्ली-एनसीआर में सुबह से तेज बारिश के चलते मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

UP Weather Update mausam vibhag issued orange alert there will be heavy  rain in these districts uppm | UP Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज  अलर्ट, इन जिलों में होगी

नई दिल्ली। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं, दिल्ली में बारिश का यह दौर अभी अगले तीन दिन तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों को मिली राहत

उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। 10 दिन के बाद मानसून शुक्रवार को लौट आया। रुक-रुककर बादल दिन भर बरसते रहे, जिससे गर्मी भी कम हुई और तापमान में भी काफी गिरावट आई। शनिवार सुबह 3 बजे के आसपास दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, और मौसम काफी सुहाना हो गया है। लोगों को तपती गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है।

अगले 24 घंटों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट

बारिश को मद्देनजर रखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यही नहीं, दिल्ली में बारिश का यह दौर अभी अगले तीन दिन तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी तेज बारिश की संभावना जताई है। साथ ही साथ आज दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 32, जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है।
हालाकि शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे। सुबह लगभग नौ बजे से काफी हल्की फुल्की बारिश शुरू हुई थी पर फिर दिन भर कभी हल्की और कभी थोड़ी तेज बारीश चलती रही। तापमान में गिरावट आने की वजह से मौसम भी ठंडा रहा लगभग सभी जगह बरीश हुई। दिल्ली में सबसे अधिक बारिश लोधी रोड पर रिकार्ड हुई। शाम साढ़े पांच बजे तक यहां 13.4 मिमी बारिश हुई। अन्य जगहों पर भी ठीकठाक बारिश हुई।