
आगरा। मंडलायुक्त लघु सभागार में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति-5 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लखनऊ से किया गया, जिसे सभागार में मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आमजन ने देखा और सुना।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने कहा कि आज मिशन शक्ति का नया दौर शुरू हुआ है, जो महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार का विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण और सम्मान को बढ़ावा देना है।
डॉ. चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुभारंभ किया गया यह अभियान महिलाओं को प्रगतिशील बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है कि महिलाओं को सुरक्षा, शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। महिलाओं की मदद के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से किसी भी समस्या पर तुरंत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, डॉ. धर्मपाल सिंह, एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, सीडीओ प्रतिभा सिंह, एडीएम वित्त व राजस्व शुभांगी शुक्ला, सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सचिन राजपूत, एसीएम नवोदिता शर्मा, उपनिदेशक कृषि मुकेश कुमार, डीपीआरओ मनीष, डीआईओएस चंद्रशेखर, बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड, डीपीओ अतुल सोनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।