दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना से अधिक ब्लैक फंगस के मरीज दाखिल

नई दिल्ली। राजधानी में भले ही कोरोना संक्रमण के मामलें पहले की तुलना में कम हो गए हो। लेकिन ब्लैक फंगस के मामलें अभी भी कम होने का नाम नही ले रहे। बता दें कि वर्तमान में दिल्ली के अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या कोरोना के मरीजों से अधिक है।

752 मरीज अस्पतालों में दाखिल

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में ब्लैक फंगस के 752 मरीज अस्पतालों में दाखिल हैं, वही कोरोना के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या सिर्फ 521 रह गई है।

ब्लैक फंगस के मामलें बड़े

बता दें कि लोक नायक और जीटीबी जैसे अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मामलें कोरोना के मामलों से आठ गुना अधिक हो गए हैं। दिल्ली के बड़े अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 281 मरीज हैं। इनमें से जीटीबी में 153 मरीज और 128 मरीज लोक नायक अस्पताल में भर्ती हैं।

मरीजों की आंख निकालनी पड़ी

वही इन अस्पतालों में कोरोना के कुल 32 मरीज भर्ती हैं। इनमें से लोक नायक अस्पताल में 12 मरीज भर्ती हैं वही जीटीबी अस्पताल में 20 कोरोना के मरीज भर्ती हैं। ब्लैक फंगस कितना खतरनाक है, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि ब्लैक फंगस से पीड़ित कई मरीजों की
आंख निकालनी पड़ी है और कई मरीजों के जबड़ों की सर्जरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *