
हरदोई। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर ब्लाक टोडरपुर की कई ग्राम पंचायतों में धूल फांकती नजर आ रही है। ग्राम पंचायत नगरिया के लोगों ने ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि अमृत सरोवर योजना के नाम पर लाखों रुपये खर्च दिखा दिए गए, लेकिन ज़मीनी स्तर पर सरोवर का मूल स्वरूप ही नदारद है। मौके पर यह साफ दिखाई देता है कि जहाँ एक खूबसूरत सरोवर होना चाहिए था, वहाँ सिर्फ घास ही फैली दिखाई देती है। कागजों में कार्य पूर्ण दिखाकर प्रधान और सचिव पर लाखों रुपये हड़पने के आरोप लग रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा, “योजना का लाभ हमें तो मिला नहीं, उल्टा विकास के नाम पर सिर्फ लीपापोती हुई है। सरोवर का मूल स्वरूप गायब है और कागजों पर लाखों का गोलमाल कर दिया गया।” लोगों ने जिला प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना में घोटाले का यह खेल सवाल खड़ा करता है कि आखिर निगरानी तंत्र कहाँ सो रहा है।