राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला प्रदर्शनकारियों से बदसलूकी को लेकर दिल्ली पुलिस को किया तलब

अमर भारती : देश की राजधानी दिल्ली में मचे बवाल के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं से बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। बता दें कि दो दिनों से नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में महिलाओं के साथ भी पुलिस द्वारा अभद्रता की गई है। साथ ही मीडिया से जुड़ी महिलाओं को भी पुलिस की बर्बरता का सामना करना पड़ा।

दरअसल जब से दिल्ली में हालात खराब हुए है तभी से पुलिस द्वारा विश्वविद्दालय और कॉलजों के छात्रों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है और इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला छात्र भी जुड़े है जो कि खुलकर इस बिल का विरोध कर रहे है। इसी के चलते पुलिस सभी छात्रों पर कार्यवाही करने को मजबूर है।

लेकिन अब आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक को अलग से नोटिस भेजकर पूरी रिपोर्ट मांगी है। आयोग का आरोप है कि पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ कथित छेड़छाड़ की बात भी सामने आई है और इस पर जल्द ही कोई कदम उठाया जाना चाहिए।

साथ ही आयोग का यह भी कहना है कि मामला सीसीटीवी में कैद न हो, इसलिए बिजली भी कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी। आयोग पुलिस की इस बात से काफी हैरान है और महिलाओं को लेकर चिंता में है। जबकि यह कोई पहली बार नहीं है कि पुलिस को लेकर इस तरह के आरोप लगाए गये हो वो भी जब महिलाएं देश में असुरक्षित महसूस कर रही है।