नई दिल्ली। अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए मशहुर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना यह है कि जिस प्रकार ईरानियन फिल्मों का जलवा चल रहा था उसी तरह आज के दौर में कोरियन फिल्मों का चलन सा बन गया है। हालही में उनकी इंग्लिश फीचर फिल्म नो लैंडस मैन को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 के लिए नॉमिनेट किया गया था। उन्होंने इस बात की खुशी जाहीर करते हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया है। बता दें कि बुसान कोरियन फिल्मों का हब माना जाता है।
डायरेक्टर अपर्णा सेन ने किया था अप्रोच
नवाजद्दीन सिद्दीकी की यह नई फिल्म डायरेक्टर अपर्णा सेन की द रेपिस्ट को टक्कर देती नजर आएंगी। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें द रेपिस्ट के लिए भी अप्रोच किया गया था, लेकिन उस दौरान उनके पास वक्त की कमी होने के वजह से उन्होंने फिल्म साइन करने से मना कर दिया। अपर्णा सेन की इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दकी ने उन्हें और उनकी टीम को बधाई दी है।
सक्सेस की परिभाषा है कुछ और
बॉलीवुड अभिनेता नवजुद्दीन सिद्दीकी के लिए सक्सेस की परिभाषा का मतलब इंग्लिश फिल्मों में काम करना नहीं है, उनके लिए इंडस्ट्री में ब्रेक मिलना या फिर स्टारडम मिल जानी जैसी चीजें महत्व नहीं रखती है बल्कि अपने किरदार को दर्शकों के सामने अच्छी तरह से निभाना उनके लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी कई टैलेंट्स के धनी है। उन्होनें मैकमाफिया नामक वेबसीरीज में एक साथ ब्रिटिश, इजरायली तथा कई अमेरिकन एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है।