UP में राष्ट्रपति की सुरक्षा में लापरवाही, २ दिन में ५ विरोध प्रदर्शन हुए

लखनऊ। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ में है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शासन-प्रशासन व्यवस्था को सही करने में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ कई अभ्यर्थी समेत अन्य संगठन के लोगों का प्रदर्शन जारी है। लखनऊ पुलिस की खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

कौन करता है देश के राष्ट्रपति की सुरक्षा, जान लें इस रेजिमेंट के बारे में -  Journal India | DailyHunt

दो दिन में हुए 5 बड़े विरोध प्रदर्शन
सोमवार को राष्ट्रपति के आने के बाद सभासद और पार्षद निधि की बहाली की मांग को लेकर दर्जन भर पार्षद हजरतगंज पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं गोमतीनगर स्थित पिकअप भवन में भी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट, आबकारी सिपाही, लोवर पीसीएस, जूनियर इंजीनियर के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही लखनऊ के विभिन्न जगहों पर छोटे प्रदर्शन भी देखने को मिले। तो वहीं मंगलवार यानी आज भी प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

PET की तिथि बढ़ाने को लेकर भी प्रदर्शन
प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) की तिथि बढ़ाने की मांगों को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी प्रदर्शन करने हजरतगंज पहुंच गए। बाद में हजरतगंज इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंच कर उनसे ज्ञापन लिया। इसी बीच पुलिस भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थी 3528 रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुंच गए। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *