नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स का लोकप्रीय शो मनी हाइस्ट अपने पांचवें सीज़न को लेकर आ रहा हैं। य़ह शो का आखिरी सीज़न होगा जो दो भागों में रिलीज किया जाएगा वॉल्यूम 1 और वॉल्यूम 2। दुनियाभर में मशहूर यह स्पैनिश सीरीज के क्रेज़ के चलते ही इसके ट्रेलर को हिंदी में भी रिलीज किया गया।
शो के प्रमोशन में शामिल हुए बॉलीवुड कलाकार
हाल ही में नेटफ्लिक्स के रिलीज एक प्रमोशनल म्युजिक वीडीयो में बॉलीवुड कलाकार अनिल कपूर,श्रुति हासन, विक्रांत मेस्सी, राधिका आप्टे और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या नजर आए। म्युजिक वीडीयो का नाम “जल्दी आओ”रखा गया हैं, जो कि इस शो का ही पॉपुलर गीत “बेला चाओ” का पेराडी वर्शन हैं। इसे म्युज़िक दिया हैं पॉपुलर म्युज़िक प्रॉड्यूसर न्युक्लेया ने जो की खुद इस शो के बहुत बङे फैन हैं।
फैंस को हैं शो का बेसब्री से इंतज़ार
इस शो के चौथे सीज़न के बाद से ही फैंस के बीच इसके पांचवें सीज़न की अटकलें लगाई जा रही थी, जिसका इंतज़ार अब बस खत्म होने को हैं। मनी हाइस्ट का पांचवा सीज़न 3 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेंगे।