अमर भारती : दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके को देखते हए व कुछ अन्य कारणों से सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दरअसल इसी के चलते एक सुचना जारी की गई है कि घरेलू फ्लाइट पकड़ने वाले यात्री एयरपोर्ट पर 3 घंटे पहले पहुंचे। वहीं अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के यात्रियों को चार घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा।
इसके साथ ही मिलने और स्वागत करने वालों के लिए जो क्षेत्र है उसमें 10 अगस्त से 20 अगस्त तक एंट्री बाधित रहेगी। स्वतंत्रता दिवस पर सिक्योरिटी अलर्ट के चलते ये सारे कदम उठाए गए हैं।
गौरतलब है कि वैसे हर साल ही इन दिनों सुरक्षा बढ़ा दी जाती है, लेकिन इस बार कश्मीर के कानून में जो बदलाव हुए है उसे लेकर सरकार काफी गंभीर है और आम लोगो की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहती है।