सेविंग अकाउंट्स पर एसबीआई के बाद पीएनबी ने भी की ब्याज दरों में कटौती
नई दिल्ली। अगर आपका सेविंग अकांउट पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ है तो आपको अपने सेविंग अकांउट पर कम ब्याज मिलेगा। पंजाब नेशनल बैंक ने 1 सितंबर से सेविंग अकांउट की ब्याज दरों को कम करने का फैसला किया है। जिसके बाद ग्राहकों के लिए काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
पीएनबी घटाएगा सेविंग अकांउट पर ब्याज दर
पंजाब नेशनल बैंक आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/Interest-Rates-Deposit.html पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती होगी। 1 सितंबर से 3 परसेंट से घटाकर 2.9 परसेंट ब्याज करने का फैसला। बैंक की इस खबर को सुनकर ग्राहको पर पड़ा बड़ा झटका।