नई दिल्ली। भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी का ‘ अमृत महोत्सव’ के तहत सशस्त्र सीमा बल के 06 सीमान्त मुख्यालयों तथा 04 अन्य प्रतिष्ठानों से 10 साल रैलियों का आयोजन किया गया। डॉ परेश सक्सेना, आईपीएस, महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल के 25 वीं वाहिनी, एसएसबी, घिटोरनी (नई दिल्ली) में सशस्त्र सीमा बल की साइकिल रैली प्रतिभागियों का स्वागत किया। एसएसबी के 05 सीमांत मुख्यालय से एसएसबी की साइकिल रैली 30 सितंबर 2021 को 25 वीं वाहिनी, एसएसबी, घिटोरनी (नई दिल्ली) पहुंची।
राष्ट्रीय एकता का संदेश
ये साइकिल रैलियां देश के विभिन्न हिस्सों से शुरू होकर 2 अक्टूबर को राजघाट (नई दिल्ली) पहुंचेगी। अपनी यात्रा के दौरान नागरिकों के बीच राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाते हुए साइकिल रैलियां स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों को पार करते हुए राजघाट (नई दिल्ली) पहुंचेगी।
कई राज्यों में जाएगी रैली
सशस्त्र सीमा बल की पहली साइकिल रैली दिनांक 25.08.2021 को सीमान्त मुख्यालय, तेजपुर (असम) से रवाना हुई जिसमें आगे चलकर दिनांक 28.08.2021 को सीमान्त मुख्यालय, गुवाहटी (असम), दिनांक 01.09.2021 को सीमान्त मुख्यालय, सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल एसएसबी पटना बिहार तथा दिनांक 21.09.2021 को फ्सीमान्त मुख्यालय एसएसबी लखनऊ उत्त्र प्रदेश के साइकिल रैली दल समायोजित हुए। सशस्त्र सीमा बल की साइकिल रैलियों को तेजपुर (असम) से लेफि्टनेंट जनरल रविन खोसला, जीओसी 4 कोर , गुवाहटी (असम) से , माननीय राज्यपाल, प्रो जगदीश मुखी , पटना बिहार से माननीय राज्यपाल श्री फागु चौहान एंव लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
दिनांक 30.09.21 को श्री हरि प्रकाश कमांडेंट सीमांत मुख्यालय लखनऊ के नेतृत्व में एसएसबी के पांच समान मुख्यालयों का 85 साइकिल रैली प्रतिभागियों का दल 25 वीं वाहिनी एसएसबी घिटोरनी नई दिल्ली में पहुंचे इस अवसर पर डॉ परेश सक्सेना आईपीएस महा निरीक्षक एसएसबी वरिष्ठ अधिकारियों और बल कर्मियों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।
अपनी यात्रा के दौरान साइकिल रैली स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्थान कहिबारी चार्ली, दरांग (असम), गांधी स्मृति पार्क, मंगलदोई (असम), डॉ भूपेन हजारिका पार्क, गुवाहटी असम, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति, बोंगाईगांव (असम), गांधी संग्रहालय, चरखा पार्क, मोतिहारी (बिहार), काकोरी रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश, कैसरबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश और बेगम हजरत महल पार्क, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) को पार करते हुए नई दिल्ली पहुंची। इस साइकिल रैली के प्रतिभागी अन्य सीएपीएफ के साइकिल चालकों के साथ शामिल होंंगे और राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए राजघा (नई दिल्ली) पहुंचे।