नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के वित्त सेवा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 25/10/2021 को जिला अग्रणी बैंक केनरा बैंक जनपथ नई दिल्ली व जिले में स्थित अन्य बैंकों के सहयोग से गढ़वाल भवन पंचकुइयां रोड में ग्राहकों हेतु भव्य ऋण मेले का आयोजन किया। इस मेले का उद्धाटन दीप प्रज्जवलन के साथ मुख्य अतिथि श्री एम परमशिवम, मुख्य महाप्रबंधक के कर –कमलों द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम की शोभा अन्य गणमान्य अतिथियों श्री डी कार्तिकेयन, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट व श्री अनिल बंसल अध्यक्ष व संयोजक एस एल बी सी तथा श्री सुनील कुमार सोबती ,उप महाप्रबंधक, नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बढ़ाई गई।
केनरा बैंक के ऋण वितरण प्रयासों की सराहना
आपको बता दें कि, मुख्य अतिथि श्रीमती रीता वशिष्ठ ने केनरा बैंक के ऋण वितरण प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर श्री एम परमशिवम, मुख्य महाप्रबंधक केनरा बैंक दिल्ली आँचल ने नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय को मेले के आयोजन के लिए बधाई दी तथा सभी को बैंक की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने सभी ऋण ग्राहको से समय पर ऋण अदायगी करने का भी आग्रह किया। श्री डी कार्तिकेयन , अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने जनता से सरकारी बैंको से ऋण लेने के लेने की अपील की। श्री सुनील कुमार सोबती, उप महाप्रबंधक केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान व अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु ऋण संवर्धन हमारा प्रथम उत्तरदायित्व है। केनरा बैंक अपना यह दायित्व लगातार बखूबी निभा रहा है। इस का साक्षात परिणाम है कि केनरा बैंक सभी सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के अंतर्गत तृतीय स्थान पर है। इस ऋण मेले के दौरान जिले के 31 बैंकों द्वारा ग्राहकों को ऋण स्वकृति पत्र प्रदान किये गये। सभी बैंकों ने कुल 900 ऋण खातों के साथ रूपये 309.84 करोड़ संवितरण किया।