लखीमपुर खीरी: गोला रोड का न्यू लाइफ हॉस्पिटल सील, बच्चेदानी कांड में FIR दर्ज

लखीमपुर खीरी। गोला रोड स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एक महिला के प्रसव के दौरान डॉक्टर द्वारा शिशु जन्म के साथ ही बच्चेदानी निकाल देने की घटना ने जिले को हिला दिया। परिजनों ने जब डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से शिकायत की तो मामला गंभीरता से लिया गया और तत्काल कार्रवाई शुरू हुई।

अस्पताल पर कार्रवाई

  • सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने जांच की जिम्मेदारी फरधान सीएचसी अधीक्षक को सौंपी।
  • निरीक्षण में अस्पताल तालेबंद और बिना पंजीकरण के पाया गया।
  • प्रशासन ने 27 अगस्त को ही अस्पताल को सील कर दिया।
  • डीएम के आदेश पर प्रभावित परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

डीएम का सख्त संदेश

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा:

“मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध अस्पताल चलाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।”

पूरे जिले में हड़कंप

इस घटना के बाद पूरे जिले के निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम पर खौफ का माहौल है।

  • डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को सभी अवैध संस्थानों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए।
  • सीएमओ ने जनपद के 16 क्षेत्रों में दो सदस्यीय समितियां गठित की हैं।
  • टीमों को एक सप्ताह में पंजीकरण और नवीनीकरण की रिपोर्ट देने का आदेश।
  • बिना पंजीकरण या नियमों के खिलाफ संचालन करने वाले संस्थानों पर सख्त कार्रवाई होगी।