लखनऊ। एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के मालिक बीएन तिवारी को 3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस कई दिन से इसकी तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि एसटीएफ को बीएन तिवारी से कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस कि छान-बीन जारी है।
आप को बता दें कि दिल्ली के बाइक बोट घोटाले को लेकर पुलिस ने न्यूज चैनल के मालिक बीएन तिवारी की तलाश कई दिनों कर रही थी इसके उपर 50 हजार रूपय का इनाम भी रखा गया था।
ईडी ने बीते शनिवार को बीएन तिवारी और उनके बेटे कुश तिवारी के लखनऊ में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। लेकिन उसका कोई पता नही चल पाया।
गुरूवार सुबह एसटीएफ कि टीम ने गोमतीनगर इलाके में उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद एसटीएफ टीम आरोपी को थाने में लाकर गहन पूछताछ कर रही है।
एसटीएफ को बीएन तिवारी से कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। बताया जा रही है कि बीएन तिवारी के साथ बसपा नेता रहे संजय भाटी को भी नाम सामने आ रहा है।