नीतीश अपनी गद्दी छोड़ दें – प्रशांत

अमर भारती  : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक वीडियो का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपना पद छोड़ दें। उक्त वीडियो में दूसरे प्रदेशों से लौटे बिहारवासी एक दरवाजे के भीतर बंद हैं और खुद को बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं। प्रशांत ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लगाया,

‘कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के सरकारी प्रयासों की एक और भयावह तस्वीर, भारी तकलीफ़ और मुसीबतों को झेलकर देश के कई हिस्सों से बिहार पहुँचने वाले गरीब लोगों के लिए नीतीश कुमार की सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक मेलजोल में कमी) और क्वॉरन्टीन (पृथक रखने) की ये व्यवस्था दिल दहलाने वाली है। नीतीश गद्दी अवश्य छोड़ दें।’’

प्रशांत पर पलटवार करते हुए जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा, ‘‘आपने ही ऐसा करने की सलाह अरविंद केजरीवाल जी को दी थी न, पर आप शायद भूल गए हैं कि हम बिहारी हार मानने वाले नहीं हैं। हम तैयार है सीमा पर जांच केंद्र से लेकर बसों से घर पहुंचाने को। हाँ अचानक इतने लोगों को आने से थोड़ी अफरा-तफरी मची पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सब संभल गया है।’’ निखिल ने प्रशांत किशोर के पैतृक जिले बक्सर की ��