उत्‍तर रेलवे द्वारा टोक्‍यो ओलम्‍पिक 2020 के भारोत्‍तोलन कोच, श्री विजय शर्मा का अभिनंदन

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री आशुतोष गंगल जी द्वारा किया गया अभिनंदन

टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में रजत पदक जीतने वाली मीरा बाई चानू के भी कोच है विजय शर्मा

GM Ashutosh of Northern Railway said Construction of Jammu Baramulla Rail  section will be completed in due time
आशुतोष गंगल (महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे)

नई दिल्ली। उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री आशुतोष गंगल ने भारतीय भारोत्‍तोलन टीम के कोच, श्री विजय शर्मा का दिनांक 28.7.2021 को टोक्‍यो से स्‍वदेश लोटने पर उत्‍तर रेलवे, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाइस, नई दिल्‍ली में अभिनंदन किया । श्री विजय शर्मा, जोकि वर्तमान में उत्‍तर रेलवे, प्रधान कार्यालय के परिचालन विभाग में मुख्‍य कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं, ने टोक्‍यो ओलम्‍पिक में 49 किलोग्राम भार वर्ग में सुश्री मीराबाई चानू को रजत पदक तक पहुंचाने में मार्गदर्शन दिया । इस शानदार प्रदर्शन के साथ श्री विजय शर्मा अब ओएसडी के पद पर पदोन्‍नति के पात्र हो गए हैं ।

रियो ओलम्पिक 2016 में भी भारतीय भारोत्तोलन टीम के कोच रह चुके है विजय शर्मा

श्री विजय शर्मा वर्ष 2016 में रियो ओलम्‍पिक में भी भारतीय भारोत्‍तोलन टीम के कोच थे । वर्ष 2017 में अमेरिका में आयोजित विश्‍व चैंपियनिशप में श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में सुश्री मीराबाई चानू ने गोल्‍ड मेडल जीता था जोकि किसी भी भारतीय द्वारा जीता गया पहला स्‍वर्ण पदक था। श्री शर्मा वर्ष 2014 से एशियाई और कॉमनवेल्‍थ चैंपियनिशपों में भारतीय भारोत्‍तोलन टीम के कोच रहे हैं । इन चैंपियनिशपों में भारतीय टीम ने पदक जीतने वाले प्रदर्शन किए हैं। भारतीय टीम ने वर्ष 2014 में इंग्‍लैंड में आयोजित राष्‍ट्रमंडल खेलों में 12 पदक और वर्ष 2017 में आस्‍ट्रेलिया में आयोजित राष्‍ट्रमंडल खेलों में 14 पदक जीते । श्री शर्मा वर्तमान में भारतीय रेलवे के साथ-साथ उत्‍तर रेलवे की टीमों के भी कोच हैं ।

Indian National Weightlifting Coach Vijay Sharma - Interview |  Sportsbeatsindia
विजय शर्मा (भारतीय भारोत्तोलन टीम कोच)

कई उप्लब्धियां कर चुके है हासिल

श्री विजय शर्मा ने 6.9.2014 से 5.12.2014 तक बुडापेस्‍ट, हंगरी में अंर्तराष्‍ट्रीय महासंघ के आईओसी डिप्‍लोमा पाठ्यक्रम में भाग लिया और विशिष्‍ट श्रेणी के साथ ‘ए’ ग्रेड प्राप्‍त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *