अब जावेद अली ने इंडियन आइडल को लेकर कहा….

पिछले कुछ दिनों से विवादों के घेरे में शो

नई दिल्ली। ‘इंडियन आइडल 12’ कुछ ही हफ्तों में खत्म होने वाला था, वहीं यह शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो को लेकर पिछले कुछ दिनों से एक-के-बाद एक बयान सामने आ रहे हैं। जिसके कारण शो पिछले दिनों से विवादों में घिर गया है। वहीं सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ की पॉपुलेरिटी भी काफी तेजी से बढ़ रही है। ये शो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।

शो को लेकर जावेद अली ने रखी राय

आपको बता दें कि एक तरफ तो शो में आए सभी कंटेस्टेन्ट अपनी आवाज से जज और जनता का दिल जीत रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शो को लेकर कई विवाद भी सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने शो को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें कंटेस्टेन्ट की तारीफ करने के लिए कहा गया था। उनके इस बयान पर कई सिंगर्स और संगीतकारों ने अपने विचार रखे हैं। वहीं अब इसपर गायक जावेद अली ने शो को लेकर अपनी राय रखी है।

कंटेस्टेन्ट की असल जिंदगी को जानना पसंद करते हैं

बता दें कि सिंगर जावेद अली ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब वह एक शो को जज कर रहे थे तब वहां एक कंटेस्टेंट सिर्फ इस वजह से जीता क्योंकि वह बात ही आकर्षक तरीके से करता था। ये भी सच है कि लोग भी उसकी बातों को सुनना पसंद कर रहे थे। इसपर जावेद ने आगे कहा कि, ‘आपको बता दूं कि आज कल लोग सिर्फ मनोरंजन और मसाला चाहते हैं। वह इस बात को जानने के लिए क्या उत्सुक रहतें हैं कि कंटेस्टेंट की असल जिंदगी में क्या चल रहा है या क्या था।

किसे वोट देना लोगों की अपनी राय

इसपर जावेद अली ने आगे बताया कि, ‘मैंने कुछ समय पहले एक शो को जज किया था। उस शो में एक कंटेस्टेंट दुर्भाग्य से म्यूजिक रियलिटी शो सिर्फ इसलिए जीता क्योंकि वह अपनी बातों से लोगों को प्रभावित कर सकता था। फिर भी मैं यही कहूंगा कि यह एक व्यक्ति की अपनी राय है कि किसे वोट देें किसे नहीं। मुझे नहीं लगता कि किसी को भी किसी कंटेस्टेंट को वोट देने के लिए मजबूर किया जाता है।’

अमित कुमार के बयान से हैरान

इसी इंटरव्यू में जावोद अली ने आगे कहा कि, ‘जब मुझे पता चला कि ‘इंडियन आइडल’ को लेकर अमित कुमार ने जो बयान में कहा उसे सुनकर मैं हैरान था। उन्होंने यह भी कहा कि, मेरे साथ तो कभी ऐसा नहीं हुआ था। मैंने हमेशा से ईमानदारी से हर जगह अपने विचार रखे। मुझे हमेशा ये कहा गया है कि अपने आप को नकली न बनाएं क्योंकि देखने वाले लोगों को हमेशा ही इस बात का पता चल जाता है कि आप असल में ईमानदार हैं या नहीं। इसलिए अपने विचारों के स्वतंत्रता से रखें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *