नई दिल्ली। कोरोना के कहर के चलते टीवी और ऐंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बहुत बुरा असर पडा है, मार्च 2020 में जब लॉकडाउन लगा था तो टीवी शोज की शूटिंग रुक गई थी उस समय तो मानो टीवी पर पुराने सिरीयल्स की लाइन ही लई थी। कोरोना के चलते जैसे, रामायण और महाभारत तो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए साथ ही टीआरपी में भी खूब नए रिकॉर्ड कायम किए, लगता है एक फिर ऐसा ही कुछ होने जा रहा है।
दरअसल देश में कोरोना के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं जिसके चलते कई फिल्म और टीवी स्टार्स को कोरोना हो गया है और इसी वजह से शूटिंग रोकनी पड़ रही है। वीकेंड्स पर टीवी शोज की शूटिंग बंद हो गई है, ऐसे में लग रहा है कि एक बार फिर से आईकॉनिक टीवी शोज टीवी पर देखने को मिलेंगे।
इन शोज की लिस्ट कुछ इस प्रकार है,
1. तारा
2. देख भाई देख
3.चंद्रकांता
4. ब्योमकेश बक्शी
5.बनेगी अपनी बात
6. तू तू मैं मैं
7.मालगुडी डेज
8. श्रीमान श्रीमती
9. वागले की दुनिया
10. चाणक्य