नई दिल्ली। आम आदमी की जेब पर एक बार फिर मार पड़ने वाली है। गैस के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। तेल और डीजल के बढ़ते दामों के देखते हुए इंद्रपपस्थ गैस लिमिटड ने दिल्ली समेत कई जगहों पर CNG और PNG के दामों में बढ़ोतरी की है। नेचूरल गैस की कीमतों में 62 फीसद की बढ़ोतरी की है। इंद्रपस्थ गैस लिमिटेड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
12 दिनों में दूसरी बार बढ़े दाम
बता देें कि पिछले 12 दिनों में यह दूसरी बार है जब CNG और PNG के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 2 अक्टूबर को दाम बढ़ाए गए थे थे। दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो हुई महंगी हुई है तो पीएनजी 2.10 रुपये प्रति एससीएम महंगी हो गई है। 12 दिन पहले भी सीएनजी के दाम इतने ही बढ़े थे। दिल्ली में सीएनजी 47.48 रुपये प्रति किलोग्राम की जगह अब 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी।
आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमतें
CNG और PNG के बढ़तो दामों की वजह बढ़ते पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को बताया जा रहा है। दामों देश के 11 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए लीटर से ऊपर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 110.41 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 105.09 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 101.79 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कई शहरों में डीजल की कीमत भी 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गई है।