कोरोना के चलते 7 जिलों के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद

लखनऊ। कोरोना देश में एक बार फिर से अपना कहर बरपा रहा है। देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर छाया हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों मे लॉकडाउन लगा दिया गया है। इससे संक्रमित होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। प्रदेश में कोरोना की स्थितियों को देखते हुए 7 जिलों के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ताकि अस्पतालों में लगने वाली भीड़ को कम किया जा सके।

इस दौरान की जाएगी आवश्यक सर्जरी
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप से पूरा देश परेशान है। इसी को देखते हुए  राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, झांसी समेत मेरठ के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। बता दें कि इस दौरान आवश्यक सर्जरी की जाएंगी। कोरोना के बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है। अब देखना यह है कि ओपीडी सेवाएं बंद होने के कारण लोगों पर क्या प्रभाव पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *