दिल्ली के स्कूलों में सीसीटीवी लगाने पर हुआ विरोध

अमर भारती : रविवार को दिल्ली के स्कूलो में सीसीटीवी लगाने को लेकर बच्चो के माता-पिता ने हनुमान मंदिर प्रांगण में हारमोनियम और वाइलिन के साथ भजन गाकर इस फैसले का विरोध किया। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि क्लासरूम में सीसीटीवी लगाना सही निर्णय नहीं है।

दरअसल लोगों का कहना है कि अगर सीसीटीवी लगाना है तो दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में भी इसको लगाना चाहिए जिससे पता लग सके कि सरकार क्या क्या काम करती है। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सरकार को पहले पारदर्शिता अपने ऊपर लागू करनी चाहिए, उसके बाद इसे दूसरी जगह लागू करना चाहिए।

हालांकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट अंबर ने अपनी याचिका में इस नीति को मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है।

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस भेज जवाब मांगा था। याचिका में राज्य सरकार के इस फैसले का यह कहकर विरोध किया गया है कि इससे छात्र-छात्राओं की निजता का हनन होगा। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की आशंका से सहमति जताते हुए पूछा था कि क्यों न इस पर तुरंत रोक लगा दें? कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जवाब देने के लिए 6 सप्ताह का समय दिया था। इस याचिका में कहा गया है कि अगर क्लासरूम में कैमरा होंगे तो लाइव स्ट्रीमिंग फुटेज से बच्चों पर मानसिक दबाव रहेगा।