नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रमेश पार्क के पास से पुलिस ने एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके पास AK-47 और हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। खबर है कि दिल्ली की स्पेशल पुलिस सेल ने आतंकी को सोमवार रात 9 बजे लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार किया था।
AK-47, 60 राउंड गोली और हेैंड ग्रेनेड बरामद
बता दें कि पकड़े गए आतंकी की पहचान मोहम्मद अशरफ उर्फ अली के नाम से हुई है। वह पाकिस्तान के नारोवाल प्रांत का रहने वाला है। दिल्ली में वह शास्त्री नगर में अली अहमद नूरी की फर्जी आईडी के साथ रहता था। आतंकी के पास से AK-47, 60 राउंड गोली और एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। साथ ही आतंकी की निशानदेही पर दो पिस्तौल और 50 राउंड गोलियां भी बरामद की गई हैं। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने आतंकी अशरफ उर्फ अली को गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट , एक्सप्लोसिव एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछताछ जारी
दरअसल कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस को किसी पाकिस्तानी आतंकी के दिल्ली में छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद से पुलिस लगातार उस आतंकी को पकड़ने की कोशिश में थी। इस कोशिश में कामयाबी हासिल करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर से आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मोहम्मद अशरफ से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि वह यहां किस मकसद से आया था और उसके साथ कितने और लोग हैं?