
बाराबंकी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला के नेतृत्व में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय मांग पत्र प्रदेश के राज्यमंत्री सतीश शर्मा को सौंपा गया। राज्यमंत्री ने मांग पत्र को पढ़कर आश्वासन दिया कि इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपते हुए समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार रविवार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आह्वान पर जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने अन्य पत्रकार साथियों के साथ राज्यमंत्री सतीश शर्मा के आवास पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संतोष शुक्ला ने कहा कि तहसील स्तर पर मान्यता प्रदान करने के लिए निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा 19 जून 2008 को संशोधित पत्र संख्या-1484/सूचना जनसंपर्क विभाग-36/2004 के तहत सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता दिए जाने का स्पष्ट आदेश जारी किया जाए।
उन्होंने मांग की कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तर पर स्थायी समिति की नियमित बैठकें कराई जाएं तथा मंडल मुख्यालय पर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में और तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थायी समिति का गठन किया जाए, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया जाए। ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधाओं से आच्छादित करने के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा देने और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की गई।
संतोष शुक्ला ने यह भी कहा कि प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति और विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो प्रतिनिधियों को सदस्य बनाया जाए। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय के लिए निःशुल्क भवन उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन व समाधान के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन की मांग रखी गई।
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि पत्रकारिता के दायित्वों के निर्वहन के दौरान उत्पन्न होने वाले विवादों में पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच कराए जाने का आदेश जारी किया जाना चाहिए, ताकि पत्रकारों का उत्पीड़न रोका जा सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान राकेश पाठक, राकेश गिरि, रंजीत गुप्ता, मुकेश मिश्रा, अंकित मिश्रा, विजय शंकर मिश्रा, नीरज शुक्ला, सूरज सिंह, विक्रमादित्य सिंह, उमेश श्रीवास्तव, मो. वसीक सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।