550 से अधिक लोगों में फूड प्वॉइजनिंग
नई दिल्ली। हिन्दू नववर्ष का पहला दिन और पहला नवरात्र दिल्ली एनसीआर के लोगों पर भारी पड़ गया। एनसीआर के अलग अलग जगहों पर बुधवार को कुट्टू का आटा खाने से करीब 550 से अधिक लोग फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए। खुशी की बात यह है कि सभी लोग खतरे से बाहर है और उन्हें इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दी गई है। एक साथ फूड प्वॉइजनिंग के केस सामने आने के बाद अस्पतालों में अफरा तफरी मच गई।
पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक मामलें
जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा मामलें पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी, खिचड़ीपुर के अलावा महरौली में अलग-अलग इलाकों से सामने आए हैं। बता दें कि नवरात्र के व्रत के दौरान कुट्टू का आटा खाने के बाद लगभग 490 लोगों की तबियत बिगड़ गई और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुछ लोगों को थोड़ी देर किया भर्ती
लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरीश मनसुखानी ने बताया कि मंगलवार रात 12 बजे से अभी तक 490 लोग इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल आए हैं। जिनकी तबीयत ज्यादा खराब थी केवल उन्हें ही थोड़ी देर के लिए भर्ती किया गया था।
सब लोग प्राथमिक उपचार के बाद घर जा रहे हैं। यह फूड प्वॉइजनिंग का मामला है। यह सभी लोग पूर्वी दिल्ली के इलाके के हैं।
वहीं, ग्रेटर नोएडा की रबूपुरा कोतवाली के गांव जोनचाना में भी व्रत के दौरान कुट्टू का आटा खाने से करीब 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक ही कॉलोनी के 50 लोग बीमार
ऐसी ही घटना गाजियाबाद जिले के मोदीनगर नगर की सीकरी फाटक कॉलोनी में भी सामने आया है। यहां भी कुट्टू का आटा खाने से एक ही कॉलोनी के 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। दस से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कॉलोनी के लोगों ने एक ही दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था। रात 12 बजे के आसपास कुट्टू का आटा खाने से सभी की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। लोगों की तबीयत खराब होने से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई।
दुकानदार पर लगाया आरोप
बुधवार सुबह नाराज लोगों ने दुकानदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। लोगों नेे आरोप लगाया है कि दुकानदार ने मिलावटी आटा दिया था । दुकानदार का कहना है कि वह कुट्टू गाजियाबाद से लाया था और निवाड़ी रोड स्थित एक आटा चक्की पर पिसवाया था।