अमर भारती : अब पर्यावरण को बचाने को लिए दिल्ली सचिवालय ने एक बड़ा कदम उठाया है जसके अनुसार प्लास्टिक से बनी कोई भी चीज जैसे कि बोतल, प्लेट, ग्लास, बैग आदि को इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी सर्कुलर में सभी विभागो से अनुरोध किया गया है कि प्लास्टिक को छोड़ अन्य किसी विकल्प का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
दरअसल नए नियम के मुताबिक प्लास्टिक की बोतल, प्लेट, ग्लास व कैरी बैग पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनो के लिए खराब हैं। गरम पेय पदार्थ और गर्म खाने में प्लास्टिक के कण घुलकर उसे हमारे लिए खतरनाक बना देते हैं।
साथ ही, विघटन न होने से प्लास्टिक सीवर व ड्रेन को भी बंद कर देती है। पशुओं के पेट में ये उनकी जान का खतरा बन जाता है। प्लास्टिक से इतने बड़े पैमाने पर होने वाले नुकसान को देखते हुए सचिवालय में इसका इस्तेमाल बंद होना जरूरी है।
सभी विभागाध्यक्ष ध्यान दे कि उनके कार्यालयों में प्लास्टिक की जगह मेटल से बनी चीजों का प्रयोग हो। जीएडी ने आगे सलाह दी है कि प्लास्टिक की किसी भी चीज में न तो खाना लिया जाए और न ही पानी। इसी तरह बैग आदि के विकल्पों का भी इस्तेमाल हो।