प्लास्टिक बंद जागरूकता अभियान का आगाज

अमर भारती : कानपुर- देश में सवच्छता व प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए नशा मुक्त युवा भारत अभियान के लिए सभी संगठन एकजुट हो, यह बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में विभिन्न संगठनो के सहयोग से प्लास्टिक मिटाओं नशा हटाओं अभियान के तहत अंबेउकर प्रतिमा नानाराव पार्क में जागरूकता प्रदर्शन के दौरान योग गुरू ज्योति बाबा ने कही।

उन्होेंने कहा जिस प्रकार समयानुसार राजनीतिक संगठन सत्ता में बने रहने के लिए बेमेल गठजोड तक कर लेते है उसी प्रकार समाज के वंचित वर्ग को न्याय दिलाने के लिए सभी सम विचारधारा के संगठनो को एक होना ही होगा वर्ना समय के साथ वह ताडना के अधिकारी बनेगे अभियान को सफल बनाने के लिए सत्येंद्र श्रीवास्तव व जे०एस० चौहान के नेतृत्व में एक्शन ग्रुप तैयार किया गया है जिसमें उमेश शुक्ला व ओम द्विवेदी ने भी कहा कि प्लास्टिक को मिटाना व नशे के रोग से बच्चों को बचाकर ही हम उन्हे स्वच्छ जीवन प्रकदान कर सकते है सुरेश राजहसं राष्ट्रीय कवि ने कहा यदि युवा ही नशेबाज हो गये तो भारत माता की रक्षा कैसे होगी
उन्होने राजस्थान सरकार की तरह योगीजी से उ०प्र० में तंबाकू, गुटखा, आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की अंत में ज्योति बाबा ने प्लास्टिक मिटाने व नशा मुक्ति युवा भारत बनाने की महाशपथ दिलाई
 इस अवसर पर डा० गया प्रसाद शर्मा, रवि शुक्ला, अजय वर्मा, संदीप बाजपेई, निखिल पांडे, अजीत खोटे, दिलीप कुमार, किशोर, राहित साहू आदि मौजूद रहे।