प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कासगंज भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर

कासगंज। भारतीय जनता पार्टी कासगंज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोरो गेट स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री के छायाचित्र पर तिलक कर शुभकामनाएं देने और मिठाई वितरण से हुई। इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा द्वारा महारक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में पूर्व विधायक ममतेश शाक्य समेत कई जनप्रतिनिधियों और युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने रक्तदान किया।

जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता प्रतिदिन जनता की सेवा से जुड़े कार्य करेंगे। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार ने कहा कि रक्तदान महादान है और कार्यकर्ता नियमित रूप से जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराते हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, विधायक देवेंद्र राजपूत, विधायक हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सेवा पखवाड़ा के तहत कासगंज रेलवे स्टेशन जैन प्रकाशगंज पर भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिले की प्रभारी पूनम बजाज और जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।