नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब भारत यूएन की सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वर्चुअली हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समुद्री सुरक्षा पर एक ओपन डिस्कशन की अध्यक्षता करेंगे। यूनाइटेड नेशन में भारत के पूर्व राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि 75 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत का कोई प्रधानमंत्री UNSC मीटिंग की अध्यक्षता करेगा। 1 अगस्त को ही भारत के पास UNSC की अध्यक्षता आ गई थी। अब पूरे अगस्त महीने के लिए यह भारत के पास ही रहेगी।
मोदी राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने वाले पहले पीएम
विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्य देशों के कई राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र प्रणाली और प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों के उच्च स्तरीय ब्रीफर्स के भाग लेने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बहस की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।”
परिचर्चा का मुद्दा ‘समुद्री सुरक्षा बढ़ाना- अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा का रखरखाव’
सुरक्षा परिषदमें समुद्री सुरक्षा पर एक खुली परिचर्चा वर्चुअल माध्यम से आय़ोजित की जाएगी, इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. इसका परिचर्चा का मुद्दा ‘समुद्री सुरक्षा बढ़ाना- अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा का रखरखाव’ होगा। इसके जरिये समुद्री अपराधों और असुरक्षा के खतरों के खिलाफ एकजुट होकर प्रभावी तरीके से निपटने के उपायों पर चर्चा होगी।
शाम 5:30 बजे से शुरू होगी मीटिंग
इससे पहले यह जिम्मेदारी फ्रांस के पास थी। यूएन में भारत के स्थायी राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, भारत की अध्यक्षता के दौरान तीन उच्चस्तरीय बैठकें आयोजित की जाएंगी, जो समुद्री सुरक्षा, शांति और आतंकवादरोधी मुद्दे पर केंद्रित होंगी। आज की परिचर्चा का मुद्दा समुद्री सुरक्षा बढ़ाना-अंतरराष्ट्रीय सहयोग का विषय पर केंद्रित रहेगा। यह शाम 5.30 बजे वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये की जाएगी।