नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के आखिर में अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं हालांकि इस दौरे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं दी गई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस दौरे को लेकर तैयारी की जा रही है। वहीं पीएम मोदी के इस दौरे की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा कि शेड्यूल को अंतिम रूप देना अभी बाकी है। शुरुआती योजना के मुताबिक, बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 23-24 सितंबर को अमेरिका में हो सकते हैं।
राष्ट्रपति बाइडन से होगी पीएम मोदी की पहली मुलाकात
इस साल की शुरुआत में जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ये पीएम मोदी का पहला अमेरिकी दौरा होगा। फिलहाल पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिर वो 22 से 27 सितंबर के बीच अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच ये पहली सीधी मुलाकात होगी।
इन मद्दों पर होगी चर्चा
अफ़ग़ानिस्तान में तेजी से बदल रहे हालात को देखते हुए पीएम मोदी की इस यात्रा को बेहद अहम माना जा सकता है। राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात के अलावा, प्रधानमंत्री की अमेरिकी प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण बैठकें होने की भी उम्मीद है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी के एजेंडे में चीन का मुद्दा भी हो सकता। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच चीन पर बात हो सकती है। वहीं दोनों देश हिंद-प्रशांत पर महत्वाकांक्षी एजेंडे पर काम करने की कोशिश कर सकते। क्वाड लीडर्स के शिखर सम्मेलन की भी वाशिंगटन में योजना बनाई जा रही है। माना जा रहा है कि करीब-करीब उसी समय पीएम मोदी की यह यात्रा कर सकते हैं।