पीएम मोदी को जयंती पर याद आये पूर्व मंत्री रामविलास पासवान

चिराग हाजीपुर से करेंगे आशीर्वाद यात्रा का शुभारम्भ

नई दिल्ली। केन्द्र में सभी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर सरकार में शामिल रह चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज जयंती है। उनके जन्मदिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनको याद करते हुए लिखा है कि, वे रामविलास पासवान की बहुत ज़्यादा कमी महसूस करते हैं।

प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट

पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘रामविलास पासवान देश के सबसे ज़्यादा अनुभवी सांसदों एवं प्रशासकों में एक से थे। जनसेवा और समाज के निचले तबके के ऊपर उठाने के लिए किये गये योगदान के लिए रामविलास पासवान हमेशा याद किये जायेंगे।’

कई सरकारों में रहे मंत्री

रामविलास पासवान 1989 में पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार में देश के श्रम मंत्री बने। उसके बाद, 1996 में देवेगौड़ा सरकार में बतौर रेलमंत्री, 1999 में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी की सरकार में बतौर कम्यूनिकेशन और आईटी मंत्री, 2004 में मनमोहन सिंह की सरकार में रसायन और उर्वरक मंत्री तथा 2014 और 2019 में नरेन्द्र मोदी की सरकार में बतौर उपभोक्ता मंत्री नियुक्त रहे।

चिराग आज करेंगे ‘आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत

लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना राम विलास पासवान ने की थी। 8 अक्टूबर 2020 को उनकी मृत्यु के बाद से उनके पुत्र चिराग पासवान और भाई पशुपति कुमार के बीच राजनीतिक वर्चस्व की जंग आज भी जारी है। आज दोनों प्रतिद्वन्दी नेता उनकी जयन्ती पर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। चिराग आज अपने पिता की जयन्ती के अवसर पर अपने पिता के लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर, (जिसका स्व. रामविलास पासवान ने कई दशकों तक प्रतिनिधित्व किया) से ‘आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *