अमर भारती : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सेना की क्यूआरटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है जिसमें संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, क्यूआरटी टीम ने छावनी क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस के पास से सुबह करीब 4 बजे लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र की समर गार्डन की शहाजहां कॉलोनी में रहने वाले अल्ताफ अंसारी पुत्र अल्लाह मैहर को हिरासत में लिया है।
आरोपी के मोबाइल से कई पाकिस्तानी नंबर मिलने की बात सामने आ रही है। फिलहाल थाना लालकुर्ती क्षेत्र में खुफिया एजेंसी आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं आर्मी इटेलीजेंस के साथ क्यूआरटी, पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियां भी पूछताछ के लिए पहुंच गई हैं।
बताया गया कि अल्ताफ ई रिक्शा चला रहा था। क्यूआरटी टीम ने उससे पूछताछ की तो अल्ताफ ने कहा कि वह सवारी छोड़कर आ रहा है। टीम ने ज्यादा जानकारी मांगी तो वह सकपका गया। इसके बाद टीम ने उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें कई संदिग्ध मोबाइल नंबर भी मिले। यह मोबाइल नंबर पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं।
यह भी चर्चा है कि अल्ताफ के मोबाइल में केवल पाकिस्तान ही नहीं बल्कि इराक, ईरान जैसे कई इस्लामिक देशों के भी मोबाइल नंबर मिले हैं। गौरतलब है कि चार साल पहले भी मेरठ के छावनी क्षेत्र से एसटीएफ की टीम ने पाकिस्तान के जासूस को गिरफ्तार किया था। जिसका नाम मोहम्मद एजाज था।