मलिहाबाद, लखनऊ। बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए रविवार को मलिहाबाद थाने के सामने शिविर लगाया गया। जिसमें 13 उपभोक्ताओं की समस्या सुनी गई।
जिसमें सभी का निस्तारण किया गया।बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ता शिविर मलिहाबाद थाने के सामने रविवार को लगाया गया।
शिविर में कुल 13 शिकायतें आई। इनमें सभी का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके अलावा शिविर में 36 उपभोक्ताओं ने दो लाख 18 हजार रुपए का बकाया बिजली बिल जमा किया। शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी दुर्गेश जायसवाल सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
शिविर के दौरान बकाये दारों के काटे गए कनेक्शन की टीम भेजकर जाँच कराई गई जिसमें बिजली चोरी करते अनवर अहमद, पुत्र चाँद मोहम्मद, निवासी अहमदाबाद कटौली, कमलेश पुत्र मुन्ना, रामस्वरूप पुत्र जयराम, हकीम अहमद पुत्र बराती, जुल्फिकार अहमद, अरमान पुत्र रिजवान सहित लोग चोरी करते पकड़े गए जिनके विरुद्ध बिजली विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही कराई गई है।