
प्रयागराज। सिटी जोन के कीडगंज इलाके में रविवार को एक अनोखी और अनूठी बारात देखने को मिली, जब दूल्हे की जगह दुल्हन अपनी बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची। बग्घी पर सवार होकर बारात निकालने वाली इस दुल्हन ने पूरे क्षेत्र का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।

इस खास शादी की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि शादी के कार्ड में भी लड़की की बारात का उल्लेख किया गया था। परिवार की परंपराओं को एक नई दिशा देते हुए यह बारात चर्चा का विषय बनी रही। दुल्हन के पिता का सपना था कि उनकी बेटी भी बेटे की तरह अपनी बारात लेकर जाए, और उनकी बेटी ने यह सपना पूरी शान के साथ पूरा किया।
बैंड-बाजे, डांस और उत्साह से भरी यह बारात कीडगंज इलाके से गुजरी, जहां लोगों ने इसे उत्सुकता के साथ देखा और सराहा। दुल्हन का यह अनूठा प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक माना गया।