अप्रैल में शुरू हो जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार- योगी

लखनऊ- सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर और आजमगढ़ में सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को पूरा करने का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि गाजीपुर और आजमगढ़ में सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे  का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका सीएम योगी निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि सिक्सलेन निर्माण में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही एक्सप्रेस-वे के आसपास आद्यौगिक अवस्थापना का काम युद्धस्तर पर होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के इर्द-गिर्द उद्योग लगने से हजारों युवाओं को नौकरियां मिल सकेंगी।

सीएम योगी ने कहा कि आने वाले समय में पूर्वांचल देश का विकास मॉडल बनेगा। करीब एक घंटे तक सीएम योगी जनपद में रहे। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से संवाद भी किया।

बॉक्स: आठ घण्टें में पूरा होगा दिल्ली का सफर

गौरतलब है कि एक्सप्रेस-वे बनने के बाद ढाई घंटे में लखनऊ और 8 घंटे में दिल्ली के लिए वाहनों का फर्राटा भरना शुरू हो जाएगा। जिससे यात्रा करने वालों को काफी आसानी होगी।

बॉक्स: सीएम योगी का है ड्रीम प्रोजेक्ट

करीब 22494.66 करोड़ रुपए का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसकी लंबाई 340.824 किमी है और इसे भविष्य में आठ लेन का किया जा सकता है।