लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में लोक निर्माण विभाग ईपीसी मोड के अंतर्गत 50 करोड़ से अधिक लागत के सरकारी भवनो का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ कराने जा रहा है। 33 स्वीकृति कार्यो की निविदा ईपीसी मोड पर आमन्त्रित की गयी गई और 25 कार्यों के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर नियुक्त कर कार्य आदेश निर्गत किए जाने की कार्यवाही लोक निर्माण विभाग के संबंधित क्षेत्र के मुख्य अभियंताओं द्वारा की जा रही है। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 स्वीकृत कार्यों में 1256. 64 करोड की लागत के श्रम विभाग के 18 अटल आवासीय विद्यालय 3637.21 करोड़ की लागत के 13 मेडिकल कॉलेज, रु०201 .76 करोड़ की लागत से अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल विश्वविद्यालय तथा रू० 129.5 करोड़ की लागत से युनानी मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा ।